Home निबंध Essay on Cricket in India in Hindi

Essay on Cricket in India in Hindi

भारत खेलो का देश है।भारत मे अनेक खेल प्रचलित है।जैसे-कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट, बैडमिंटन, हॉकी,टेनिस, फुटबॉल,आदि।प्राचीन काल से ही भारत खेल के स्थान में गहन रुचि दिखाता आ रहा है।इन खेलो में हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल है।सरकार ने पढाई के साथ-साथ खेलो को भी महत्व दिया है।पहले सिर्फ पढाई ही सफलता। का पैमाना था, अब से खेल भी सफलता का पैमाना बन चुका है।जितनी पढ़ाई की आवश्यकता होती है , उतना ही खेलना भी जरूरी है।खेल स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक होता है।वैसे तो भारत मे अनेक खेल खेले जाते हैं।परंतु भारत का एकमात्र लोकप्रिय खेल क्रिकेट है।

Table of Contents

क्रिकेट क्या है?

हिंदी में इसे ” गोल गट्टम लकड़ बग्घम दे दनादन प्रतियोगिता “कहती हैं।तथा संस्कृति में इसे “कंदुक क्रीड़ा “कहते हैं, और अंग्रेजी भाषा में इसे क्रिकेट कहते हैं ।क्रिकेट एक खेल होता है ,जो दो टीमों के बिच खेला जाता है।इसमे एक टीम से कुल 11 खिलाड़ी खेलते है।जिसमे बल्लेबाज, गेंदबाज और हरफनमौला खिलाड़ी शामिल होते है ।टीम का एक सदस्य कप्तान होता है ,वही दूसरा उपकप्तान तथा एक विकेटकीपर होता है।क्रिकेट के मैदान को पिच कहते हैं।मैदान के बीचों बीच एक 22 गज का पट्टी की तरह खाली स्थान होता है ,जो रन दौड़ने के लिए बनाया जाता है ।पट्टी के एक तरफ बल्लेबाज और उसके पीछे विकेटकीपर तथा दूसरे तरफ गेंदबाज़ होते हैं ।बल्लेबाज़ के पीछे गिल्लियां होती है जिसमे गेंद लगने से उसे आउट करार दिया जाता है। गेंदबाजी करने वाली टीम को छेत्ररक्षण (fielding) करना होता है।तथा बल्लेबाज़ को अपनी टीम के लिए रन बनाने

होते हैं।टीम में कुल 11 बल्लेबाज बल्लेबाज़ी करते हैं,हर बल्लेबाज़ के पास एक ही पारी होती है।गेंदबाज के द्वारा आउट किए जाने के बाद उनकी पारी समाप्त हो जाती है ।क्रिकेट भारत का सबसे लोकप्रिय खेल है।

क्रिकेट के नियम:-

क्रिकेट में रन दौड़ने वाला स्थान 22 गज से कम या ज़्यादा नही हो सकता।बल्लेबाज के आउट होने का निर्णय अंपायर लेते हैं।मैदान में दो अंपायर होते हैं ।एक बल्लेबाज़ की तरफ दूसरे गेंदबाज़ की तरफ़।और तीसरा कैमरे के सामने पूरे खेल का प्रसारण देखते हैं, तथा उन्हें थर्ड अंपायर के नाम से जाना जाता है।इनका इस्तेमाल टीमों के द्वारा होता है ,जब उन्हें आउट होने पर संदेह होता है।एक टीम सिर्फ दो बार इसका इस्तेमाल कर सकती है।दोनों टीमों में जो बल्लेबाज़ सबसे ज़्यादा रन बनाता हैं ,उसे विजेता घोषित किया जाता है।टीम की बल्लेबाजी की शुरुआत करने के लिए पहले दो खिलाड़ी मैदान में आते हैं।टीम के पास कुल दस विकेट(यानी मौके)होते हैं।मतलब दस बल्लेबाज़ के आउट होते ही उनकी पारी वहीं समाप्त हो जाती है।फिर दूसरे टीम के पारी की शुरुआत होती है।पहले टीम के रन से दूसरे टीम ज़्यादा बना लेती है तो उसको विजेता घोषित कर दिया जाता है।

क्रिकेट का भारत मे स्थान:-

इंग्लैंड और ब्रिटेन जैसे बड़े देशों का प्रचलित गेम होने के बावजूद भी क्रिकेट भारत में एक ऊंचे स्थान पर स्थाई है। क्रिकेट विश्व का एक ऐसा गेम बन गया है जो हर देश में खेला जाने लगा है। इतना प्रचलित और प्रसारित गेम होने के बावजूद यह गेम हर वर्ष अथवा हर 6 महीने पर देश-विदेश में खेला जाता है। साधारण गेम होने के कारण लोगों के अंदर इस गेम का इतना ज्यादा क्रेज देखने को मिलता है कि छोटे-छोटे बच्चे गली में भी इस गेम को खेलना पसंद करते हैं। ज्यादातर बच्चों को स्कूल से भी क्रिकेट के मैदान में ले जाकर भी वहां पर उनकी प्रैक्टिस करवाई जाती है। भारतीय टीम में शामिल होने के लिए छोटे-छोटे बच्चे अपना पूरा योगदान देते हैं और जी जान से अपनी तैयारी करते हैं।भारत का वैसे तो कोई अपना राष्ट्र खेल नहीं है परंतु एक नजरिए से देखा जाए तो क्रिकेट ही भारत में सर्वाधिक खेला जाता है।

यदि भारत में क्रिकेट के स्थान की बात की जाए तो इसका स्थान सर्वप्रथम माना गया है क्योंकि हर छोटे-बड़े कस्बों और जगहों से उठकर आने वाले क्रिकेटर देश के गौरव बढ़ाने का काम करते हैं। क्रिकेट वैसे तो एक आसान और साधारण गेम लगता है परंतु उसके अंदर की मेहनत केवल वही लोग समझ पाते हैं जो इसे खेलते हैं और भारत में इसका प्रचार प्रसार जोर शोर से देखा जा सकता है। यही कारण है कि भारत देश में क्रिकेट का सिर्फ इतना ज्यादा बढ़ा हुआ है।

क्रिकेट और आईपीएल:-

क्रिकेट और आईपीएल दोनों ही भारत में बहुत ज्यादा सुरेश के साथ खेला जाता है आईपीएल क्रिकेट का एक ऐसा कंपटीशन है जो कि दूसरे देशों के साथ मिलकर खेला जाता है। इसके अंदर सट्टा बाजी जैसी चीजें भी होती है और पैसे देकर के क्रिकेटर्स को खरीदा जाता है फिर उसकी एक टीम बनाई जाती है और आईपीएल के मैच में उसे उतारा जाता है। आईपीएल मैच वैसे तो हर वर्ष खेला जाता है परंतु जब जब इसको खेला जाता है तब तक इस गेम का क्रेज और भी ज्यादा बढ़ जाता है। हर साल जीतने वाली टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ नवाजा जाता है और उनके गौरव को बनाया जाता है।आईपीएल के मैच में जरूरी नहीं है कि बस एक ही देश के टीम को लिया जाए जबकि इसमें अलग-अलग देशों से अच्छे खिलाड़ियों को चुन करके एक टीम बनाई जाती है। इसीलिए आईपीएल को भारत देश में इतना पसंद किया जाता है।

क्रिकेट और फिल्मी दुनिया:-

यदि हम क्रिकेट के इतिहास के बाद करे तो हमें ऐसे बहुत सारे संदर्भ देखने को मिलेंगे जिसमें क्रिकेट का वर्णन है।कई सारी ऐसी पिक्चर अभी फिल्माई गई है जिसमें क्रिकेट का अच्छे से आज प्रताप दिखाया गया है।फिल्मी दुनिया में हमें देखने को मिलता है कि क्रिकेट किस प्रकार से ब्रिटेन से भारत आया और भारत में आकर के इतना ज्यादा प्रसिद्ध हो गया। क्रिकेट वैसे तो आम खेल है परंतु इसे खेलने में जो जोश और पूर्ति की जरूरत पड़ती है उसी चीज को देखकर भारत वासियों ने क्रिकेट को अपना लिया और देखते-देखते उसे खेलने में माहिर हो गए। पहले के समय में देखा जाए तो भारत और दूसरे बड़े देशों का कोई भी मेल मिलाव नहीं था परंतु जैसे-जैसे या खेल भारत में प्रसिद्ध होता गया वैसे ही वैसे लोग भारत को अपनाने लग गए और धीरे-धीरे भारत सबके दिल में बसने लग गया।

निष्कर्ष:-

क्रिकेट आज भारत का एक ऐसा गेम बन चुका है जिसको हर कोई खेलना और देखना पसंद करते हैं यह सब केवल इसके रोमांचक तरीकों और आसान खेल के वजह से हुआ है। क्रिकेट वैसे तो हर देश में खेला जाता है परंतु इस खेल की मदद से लोग एक दूसरे से जुड़ने लग गए हैं देश-विदेश में भी भारत का नाम ऊंचा हो रहा है यही कारण है कि गेट को भारत देश में इतना लगा पसंद किया जाता है।