Home निबंध Essay on Cyber Security in India in Hindi

Essay on Cyber Security in India in Hindi

वर्तमान काल में हर जगह इंटरनेट और कंप्यूटर का उपयोग हो रहा है। पहले सभी क्षेत्रों के जरूरी दस्तावेज कॉपी और फाइल में रखा करते थे। फ़ाइल में आपकी फाइलों की सुरक्षा कम रहती  pथी परंतु आज के समय में चिकित्सा क्षेत्र से लेकर सरकारी काम तक सभी का डाटा कंप्यूटर व इंटरनेट में रखा जाता है। कंप्यूटर में पर्सनल डाटा रखने से समय आने पर ढूंढने में आसानी होती है। परंतु साइबर हैकिंग जिस प्रकार बढ़ता जा रहा है कंप्यूटर से पर्सनल डाटा चोरी होता जा रहा है यह कानूनी अपराध है। इंटरनेट का इस्तेमाल इतना ज्यादा बढ़ गया है कि सारे जरूरी काम इंटरनेट से होते हैं इसके लिए हमें अपने सारे जरूरी डेटा को सुरक्षित करना आवश्यक है जिससे कोई हमारे डेटा को चुरा कर गलत उपयोग ना कर सके। इसी सुरक्षा को हम साइबर सिक्योरिटी कहते है। आप सभी को इसके बारे में तो पता ही होगा। अगर नहीं पता तो घबराने वाली कोई बात नहीं आज हम आपको साइबर सिक्योरटी के बारे में सरल शब्द में बताने जा रहे है।

Table of Contents

Cyber security क्या है?

इंटरनेट से जुड़ी सुरक्षा के लिए साइबर सिक्योरटी का इस्तेमाल किया जाता है। Cybersecurity आपके इन्टरनेट , सॉफ्टवेयर और डिवाज़्स के फ़ाइल चोरी होने से ,हैक होने से बचाता है। आज के समय में हैकिंग वगैरह बढ़ गई है इससे लोगों को उनकी फ़ाइल और  पर्सनल डाटा की चोरी होने का खतरा सताता रहता है। Cyber security से आप बेफिक्र होकर अपना डेटा इंटरनेट में सेव कर सकते है आपकी डेटा की पूरी सुरक्षा साइबर सिक्योरटी करता है। साइबर अपराधियों से अपने डेटा को सुरक्षित रखने का ये बहुत ही अच्छा तकनीक है।

साइबर अपराधी आपका पर्सनल डाटा चुरा कर उसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। एक इंटरनेट यूजर के पास अलग-अलग सॉफ्टवेयर में कई सारे काम के डेटा होते है ।साइबर अपराधी इन डाटा को चुरा कर उनका सारा काम बिगड़ सकते है, इसलिए साइबर सिक्योरिटी लगाना सभी इंटरनेट यूजर के लिए आवश्यक होता है।

हमारे लिए cyber security कितना आवश्यक है ?

आप ही सोचिए अगर हमारे पास साइबर सिक्योरिटी नहीं होगी तो ,हमारा जितना भी कार्य है वर्तमान समय में सभी कुछ इंटरनेट और कंप्यूटर के जरिए हो रहा है ।साइबर सिक्योरिटी ना होने के कारण हमारी सालों की मेहनत एक बार में डूब सकती है। हमारे निजी फ़ाइल को चुराया का सकता है, उसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। इन सभी चीजे को ध्यान में रखते हुए हमें साइबर सुरक्षा जरूर करवाना चाहिए। साइबर सुरक्षा कंप्यूटर को वायरस से भी बचाता है। अगर हम हर क्षेत्र में इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे है तो हमें साइबर सिक्योरिटी लगवा लेना चाहिए। आज अगर सरकारी काम के साथ-साथ व्यवसाय क्षेत्र में भी सारे काम इंटरनेट और कंप्यूटर केसरी होते हैं। वहां अनेक कार्य एक साथ चलते रहते हैं, एक सिस्टम डिवाइस से हजारों इंटरनेट डिवाइस जुड़े रहते है जिसमें डेटा की सुरक्षा काम हो जाती है, परंतु साइबर सिक्योरिटी के इस्तेमाल से साइबर अटैक से बचा जा सकता है।

Cyber security के प्रकार :-

 हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों के अन्तर्गत ये नेटवर्क सिक्योरटी बहुत सारी है।जिससे आपकी नेटवर्क को सुरक्षा प्रदान किया जाता hai-

  • एप्लीकेशन सिक्योरटी :-  दुनिया में ऐसे कई सारे एप्लीकेशन है जो इंटरनेट द्वारा उपयोग किए जाते है। उन एप्लीकेशन के अंदर भी कई सारे हमारे निजी जानकारियों रहती है जो अपराधियों के हाथ लग जाती है और वे इसका गलत इस्तेमाल कर बैठते है। इसलिए Application security से हम अपने ऐप को सुरक्षित रख सकते है। इस सुरक्षा में पहले दाव में पासवर्ड लगाया जाता है जो सिर्फ उपयोगी व ऐप इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति को ही पता होता है और किसीको नहीं, जिससे आपकी ऐप की जानकारी सुरक्षित रहती है।
  • नेटवर्क और गेटवे सिक्योरिटी :- फायरवॉल डिवाइस का इस्तेमाल करके नेटवर्क को सुरक्षित किया जा सकता है। आउटगोइंग और इनकमिंग दोनों नेटवर्क को सुरक्षा से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने का काम ये सेक्योरटी करती है।नेटवर्क का इस्तेमाल करने के लिए पहला स्टेज सिक्योरटी से गुजरती है फिर उसका उपयोग होता है।
  • नेटवर्क एक्सेस कंट्रोल :- नेटवर्क एक्सेस कंट्रोल एक इटवर्क से जुड़ने का काफी आसान और सुरक्षित प्रक्रिया है। इसमें यूजर के नेटवर्क से जुड़ने के अधिकार को सीमित किया जा सकता है ।इस सिक्योरटी के साथ यूजर की पॉलिसी बना दी जाती है।
  • ई- मेल सिक्योरिटी :-  ईमेल में कई सारी जानकारियां एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाया जाता है इन सभी जानकारी को सुरक्षित करने का काम ईमेल सिक्योरिटी करती है। Spam filter और सॉफ्टवेयर के उपयोग से इसे आसानी से सुरक्षित किया जा सकता है।
  • एंटीवायरस और एंटी- स्पाइवेयर सॉफ्टवेयर:-  इंटरनेट का सबसे ज्यादा उपयोग कंप्यूटर में किया जाता है और कंप्यूटर की सुरक्षा के लिए एंटीवायरस का होना बहुत जरूरी है। जीसस कंप्यूटर में वायरस से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है।

साइबर अटैक से बचने के लिए हमें अपने डिवाइस में अच्छे से अच्छा पासवर्ड लगना चाहिए जिसका अंदाज़ा भी ना लगाया जा सके।इससे भी आपका डेविस सुरक्षित रह सकता है।

Cyber security के फायदे :-

साइबर सिक्योरिटी से बचने के बहुत से फायदे हो सकते हैं ।आज के जमाने में सिर्फ हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है ।जिसमें साइबर अटैक और हैकिंग का खतरा बना रहता है ।परंतु साइबरसिक्योरिटी से यह सब खतरा कम हो जाता है। और ऐसे ही कई सारे फायदे हैं साइबर सिक्योरिटी के , जैसे –

  • इससे निजी जानकारी और  डेटा को सुरक्षा रखा जा सकता है।
  • इससे आपके निजी नेटवर्क को सुरक्षा प्रदान की जाती है। जिससे अन्य एक्सेस डेटा चाह कर भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता।
  •  साइबर सुरक्षा के इस्तेमाल से अपराधी के गतिविधियों से भी  बचा जा सकता है।
  • मालवेयर से होने वाले खतरे से बचा जा सकता है जिससे आपके नेटवर्क कंप्यूटर में वायरस का खतरा काम हो जाता है।

निष्कर्ष :-

आजकल जिस प्रकार इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है उसके साथ साइबर अटैक का भी खतरा बढ़ता जा रहा है। बिज़नेस में प्रतियोगिता बढ़ने के साथ विरोधी उनका डेटा हैकिंग के जरिए चुराने की कोशिश करता है।इसलिए हम साइबर सुरक्षा जरूर लगवाना चाहिए। बड़े से बड़ा नेटवर्क से लेकर एक स्मार्ट फोन में भी सुरक्षा लगना जरूरी होता है। निजी जानकारियों को सुरक्षित रखना सब चाहते है क्युकी इसको चुरा कर इसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। इन सभी चीजे को ध्यान में रखते हुए हमें साइबर सुरक्षा जरूर करवाना चाहिए। जिससे अन्य गतिविधियों में रोक थाम लगाया जा सकता है।

FAQ ( विषय से जुड़े प्रश्न ):-

1.प्रश्न:- साइबर सिक्योरिटी न लगवाने से खतरा हो सकता है क्या ?

उत्तर:-  जी हां, साइबर सिक्योरिटी न लगवाने से आपके सारे निजी डेटा लीक होने की संभावना रहती है।

2.प्रश्न:- किन- किन डीवाइस में साइबर सिक्योरिटी लगाई जा सकती है?

उत्तर:- उपयोग किए जाने वाली सभी इंटरनेट डीवाइस में साइबर सिक्योरिटी लगाई जा सकती है।

3.प्रश्न :- साइबर सिक्योरिटी क्या आपको पूरी सुरक्षा देती है?

उत्तर:-  आंकड़ों की माने तो अभी तक जितनी भी साइबर सिक्योरटी बनी गई है ,वो यूजर को पूरी सुरक्षा प्रदान करती है।

4. प्रश्न:-  आने वाले समय में साइबर सिक्योरिटी का इस्तेमाल बढ़ेगा या घटेगा ?

उत्तर:-  जिस प्रकार इंटरनेट का उपयोग बढ़ रहा है उस हिसाब से हैकिंग जैसे अपराध और भी ज्यादा बढ़ सकते है और अनुमान लगाया जा सकता है कि साइबर सिक्योरटी का इस्तेमाल बढ़ेगा ।

5.प्रश्न :- मोबाइल फोन में सिक्योरिटी कैसे लगाई जा सकती है?

उत्तर:-  मोबाइल फोन में सिक्योरिटी स्ट्रॉन्ग पासवर्ड लगा कर लगाई जा सकती है।