Home निबंध Essay on Discipline in Hindi

Essay on Discipline in Hindi

मानव जीवन में हर एक चीज का बहुत ज्यादा महत्व होता है इन्हीं कुछ महत्वपूर्ण आदतों और चीजों में आता है अनुशासन। अनुशासन के बारे में हर कोई जानता है परंतु इसके कायदे कानून को हर कोई तोड़ ही देता है। मानव जीवन के लिए अनुशासन का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है और इसका होना बहुत ज्यादा जरूरी भी है। ज्यादातर लोग अनुशासन (Essay on Discipline in Hindi) को इसलिए ही तोड़ते हैं क्योंकि उन्हें उन कायदे कानूनों को समझने में बहुत ज्यादा समय लग जाता है और कई बार तो ऐसा भी होता है कि अनुशासन का सही तरीके से पालन ना कर पाने पर वे अनुशासन को छोड़ देते हैं। हमारे जीवन में अनुशासन का अलग-अलग महत्व है जैसे कि घर के लिए हमें अलग अनुशासन रखना चाहिए पाठशाला के लिए अलग और यदि हम अपने मित्र संबंधियों से मिलते हैं तो उनके लिए अनुशासन का अलग महत्व है।

Table of Contents

मानव जीवन और अनुशासन :-

मानव जीवन का हर एक पहलू अनुशासन से ही जुड़ा हुआ है यदि मानव जीवन में अनुशासन को हटा दिया जाए तो उसके जीवन में और कुछ भी नहीं बचता। ज्यादातर लोग अपने आप को अनुशासन रहीत दिखाते हैं परंतु वह भी अनुशासन को पूरी तरीके से पालन नहीं कर पाते हैं। पूर्ण काल में भी अनुशासन को लेकर के बहुत सारे सख्त कानून और कायदे बनाए गए थे। उसी का परिणाम हम आज देखते हैं की कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अनुशासन को अपनी पूरी निष्ठा के साथ निभाते हैं परंतु बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो अनुशासन (Essay on Discipline in Hindi) को तोड़ देते हैं। यदि अनुशासन उनके लिए किसी परेशानी का कारण बनती है तो वह परेशानी को दूर करने के बजाय अनुशासन को भी छोड़ देते हैं परंतु उन्हें इन सब चीजों का दुष्परिणाम नहीं पता है। परंतु हमारे जीवन में अनुशासन का होना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि अनुशासन ही एकमात्र ऐसी सीढ़ी है जिस पर चढ़कर हम अपनी कामयाबी की और अपना कदम उठा सकते हैं।

जीवन में अनुशासन का महत्व:-

आज के समय में तो जानवरों को भी अनुशासन सिखाया जाता है परंतु मानव जीवन में इसका इतना बड़ा महत्व है कि यदि वह इंसान अनुशासन रहित रहते हैं तो उन्हें हर चीज पाने में बहुत ज्यादा परेशानी होती है। अनुशासन का सीधा सीधा तात्पर्य है खुद के ऊपर ऐसा शासन करना जिससे किसी और को भिन भिन प्रकार की हानियां तथा  चोट ना पहुंचे चाहे फिर वह शारीरिक हो या मानसिक। कई बार हम बातों बातों में कुछ ऐसा बोल जाते हैं जो हमें नहीं कहना चाहिए वह इंसान की मानसिक हानि का कारण बनता है। लोग कई बार अपना आपा खो देते हैं और बड़ों से बदतमीजी कर बैठते हैं यह सब अनुशासन के खिलाफ है। इसके दुष्परिणाम (Essay on Discipline in Hindi) के रूप में उन्हें बेज्जती और बहुत सारी बातें सुनने को मिलती है साथ ही कई लोग तो उनके साथ नाता भी तोड़ देते हैं। अनुशासन स्वयं में एक ऐसी परिभाषा है जो हर व्यक्ति को पता होनी चाहिए। अनुशासन कोई नियम नहीं है परंतु यह एक ऐसा सीख है जो हर किसी को आनी ही चाहिए।

अनुशासन से जीवन में बदलाव:-

अनुशासन से जीवन में कई प्रकार के बदलाव आते हैं जिससे व्यक्ति अपने जीवन को और भी ज्यादा सुधार करके और सफल बना सकता है। जीवन में अनुशासन के होने से हमें सही और गलत की पहचान करने में सुविधा होती है जिससे हम किसी भी गलत कार्य को करने से पहले कम से कम 10 बार सोचते हैं वही सही कदम उठाने के लिए हमें एक बार भी सोचना नहीं पड़ता। अनुशासन ही जीवन है और जीवन ही अनुशासन है कुछ महान ज्ञानी है जो इन बातों को प्रमाणित करते हैं। यदि जीवन में सफलता को प्राप्त करना है तो जीवन में अनुशासन का होना बहुत ज्यादा आवश्यक है। अनुशासन के रहते हुए आप किसी भी गलत मार्ग पर नहीं भटकते और अपनी सफलता की ओर सटीक होकर के चलते हैं। अभी देखा गया है कि बाल्यकाल से ही बच्चों को अनुशासन का सीख नहीं दिया जाता परंतु आगे चलकर वही बच्चे बड़ों का अनादर करते हैं और हर कार्य को करने में बहुत ज्यादा काम चोरी करते हैं। परिणाम स्वरुप वह कभी सफल नहीं हो पाते और अपने जीवन में बहुत सारे कष्टों को देखते हैं।

जीवन में अनुशासन के फायदे:-

हमारे जीवन में अनुशासन के रहने पर हमें कई सारे फायदे प्राप्त होते हैं जिनके बारे में पता नहीं है परंतु वह सटीक रूप से हमारे जीवन को सुविधाजनक बनाते हैं। अनुशासन सुनने में बहुत छोटा शब्द है परंतु इसका महत्व बहुत बड़ा है हमारे जीवन के लिए। इसे हमें कई सारे ऐसे लाभ होते हैं जो हमारे जीवन की कठिनाइयों में हमारी सहायता करते हैं और उन्हें सुधारते भी है। यदि हम अनुशासनप्रिय है तो हम हर एक कार्य को पूरी निष्ठा और आदर के साथ करते हैं जो कि बाद में (Essay on Discipline in Hindi) चलकर हमें सफलता प्राप्त कराता है। हम बड़ों का आदर करते हैं और उनका सम्मान करते हैं यह अनुशासन का पहला चरण है। छोटे बच्चों के साथ प्रेम से रहना और उन्हें सही समझ तथा सही सलाह देना ही जीवन का महत्वपूर्ण उद्देश्य है। जीवन में ऐसे कई सारे अलग-अलग पड़ाव आते हैं जहां पर अनुशासन के अलग-अलग रूपों को देखा जा सकता है। यह सब ही हमें जीवन में बहुत ज्यादा लाभ देते हैं जिससे हमारा जीवन और भी ज्यादा प्रभावशील बन जाता है और लोगों के बीच में हमें हमेशा आदर सम्मान से देखा जाता है।

उपसंहार :-

अनुशासन का यदि बचपन से ही पालन किया जाए तो अनुशासन हमारे लिए एक ऐसी आदत बन जाती है जो किसी और के बहकावे में आने के बाद भी नहीं टूटती। अनुशासन प्रिय होना हर किसी को चाहिए क्योंकि हमारे जीवन में अनुशासन प्रिय बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है तथा जिन छात्रों के अंदर अनुशासन होता है वो हमेशा सफल बनते है और अनुशासन हिन छात्र हमेशा पीछे रहे जाते है। जीवन में हर किसी को अनुशासन का पालन करना चाहिए और लोगों का आदर सम्मान भी करना चाहिए जिससे वह उन्हें हमेशा अच्छे नजरों से देखें।

FAQ:-

1. अनुशासन क्या है?

उत्तर:- अनुशासन एक ऐसी चीज है जिसके अंदर हमें लोगों के साथ सही तरीके से बर्ताव करना और अपने जीवन को सही पद पर चलाना सिखाया जाता है।

2. जीवन में अनुशासन का क्या महत्व है?

उत्तर:- मानव जीवन में अनुशासन का बहुत बड़ा महत्व है अनुशासन का पालन करके ही मानव जीवन में किसी भी व्यक्ति को सफलता प्राप्त हो सकती है।

3.मानव जीवन में अनुशासन का पालन क्यों होना चाहिए?

उत्तर:- मानव जीवन में अनुशासन का पालनकिस लिए होना चाहिए क्योंकि मानव जाती ऐसा जाती है जो हर किसी की बातों को समझ सकती है और उनके साथ अच्छा व्यवहार भी कर सकती है।

4. आज के समय में अनुशासन क्यों नहीं दिखता?

उत्तर:- आज के समय में अनुशासन नहीं दिखाई देता क्योंकि लोग धीरे-धीरे सोशल मीडिया वगैरह से जुड़ रहे हैं और अनुशासन जैसी जरूरी चीजों को भूल रहे हैं।