Home निबंध Essay on Public Distribution System of India in Hindi

Essay on Public Distribution System of India in Hindi

भारत एक अंतर्राष्ट्रीय देश है।जिसमें लोकतंत्राता और जनता के बारे में सरकार द्वारा बहुत सारे नियम और सुवधाए बनाई गई है। आज के समय में जैसे-जैसे भारत देश विकास करना वैसी वैसी कुछ इलाकों में गरीबी बढ़ती जा रही है। भारत में वैसे तो बहुत सारे सरकारों का नियुक्ति की गई है जो देश को सही और उचित ढंग से चला सके। यहां पर हर क्षेत्र के लिए अलग सरकार की चुनाव प्रक्रिया को रखा गया है जिसमें लोग अपने हित के अनुसार ही सरकार को बनाते हैं। देश के विकास में लोग जितना ज्यादा अपना हाथ दे रहे हैं उतना ही ज्यादा अपनी गरीबी को भी उठाकर चल रहे हैं।वैसे तो देश से गरीबी मिटाना भारत का एक ऐसा लक्ष्य है जिसको पूरी करने के लिए हुए सालों से लगे पड़े हैं। ऐसे ही करें मिटाने के लिए सरकार द्वारा बहुत सारी सुविधाओं का निर्धारण किया गया है जिनमें से एक है पब्लिक डिसटीब्यूशन सिस्टम (पीडीएस)।

Table of Contents

पीडीएस क्या है और क्या काम करती है?:-

पीडीए सरकार द्वारा बनाया गया एक ऐसा सुविधाजनक नियम है जो गरीबों के लिए निर्धारित किया गया है। पीडीएस एक ऐसा सिस्टम है जिसके अंदर खाद्य पदार्थों को गरीबों में बांटा जाता है। इतना ही नहीं सरकार द्वारा मिलेंगे कुछ अवसरों पर इन्हें बहुत अच्छे-अच्छे सुविधाओं का संचालन करने की छूट होती है। पीडीएस के अंदर दाल, चावल, नमक ,तेल, चीनी, गेहूं आदि चीजें को गरीब लोगों में विकृत किया जाता है ताकि कोई भी व्यक्ति भारत में भूखा ना रह सके। सरकार द्वारा इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए व्यक्तियों को राशन कार्ड या फिर बीपीएल कार्ड की जरूरत पड़ती है। सरकार द्वारा इनका भी आयोजन किया जाता है जो कि हर वर्ष उन व्यक्तियों की गणना में आती है जो गरीबों की श्रेणी में गिने जाते हैं।

सर्वप्रथम पीडीएस का वितरण लोगों और संस्थाओं द्वारा करवाया जाता है। लोगों को उसके फायदे और सुविधाओं के बारे में सचेत करते हैं। बाद में राशन कार्ड द्वारा उन लोगों को खाद्य पदार्थ दिलवाया जाता है जो कमाने में और भोजन लाने में असक्षम है। PDS के माध्यम से ही गरीब परिवार के बच्चों को भी पढ़ने और शिक्षा दिलाने की कार्रवाई की जाती है।

भारत देश में पीडीएस से होने वाले फायदे:-

भारत एक ऐसा देश है जिसमें जितने अमीर हैं उनसे दोगुना गरीब है हर छोटी बस्ती में हर गली में हर घर में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं जाएगा जो अपने और अपने परिवार का पेट पालने में असफल हो। पीडीएस के मदद से ही सरकार उन लोगों की गणना कर पाती है जो गरीब है बाद में उन्हें ऊंचे स्तर पर उठाने का कार्य करती है। यहां तक की उन गरीब लोगों के कारण ही देश की विकसित होती भविष्य में रुकावट हो जाती है। भारत सरकार इन्हीं सब चीजों से बचने के लिए पीडीएस का निर्धारण करती है। पीडीएस से होने वाले फायदे वैसे तो बहुत है परंतु इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यही है कि गरीबों को दो वक्त की रोटी और रहने को मकान मिल जाता है।

पीडीएस की मदद से 1 से 6 महीने के बच्चों को दूध और 6 से 3 साल के बच्चों तक निशुल्क खाना प्रधान कराया जाता है।जब वक्त अच्छा 3 साल का हो जाता है तो उसे शाला भेजना और प्रारंभिक शिक्षा दिलवाना भी पीडीएस का ही एक कार्य है। जो भी व्यक्ति अपने घर परिवार को अच्छे से चलाने में असक्षम रहता है वह इसकी मदद से अपने घर परिवार की देखभाल कर सकता है।

पीडीएस की प्रक्रिया:-

पीडीएस या फिर पब्लिक डिसटीब्यूशन सिस्टम जिसको हम सार्वजनिक वितरण प्रक्रिया भी कहते हैं उसके लिए हमें सबसे पहले अपनी पहचान की जरूरत पड़ती है। इसकी प्रक्रिया बहुत ही ज्यादा आसान और सुविधाजनक है। पीडीएस के अंदर ही आप बहुत सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं यहां तक कि सरकार द्वारा आयोजित कार्य में भी अपना अपना योगदान दे सकते हैं। चलिए देखते हैं पीडीएस की प्रक्रिया कैसी होती है:-

  • PDS में आयोजित व्यक्ति को सबसे पहले अपने नाम का एक राशन कार्ड या फिर बीपीएल कार्ड बनवाना होता है। जिसकी मदद से वह अपने पूरे परिवार के लिए खाना या फिर सरकार द्वारा वितरित किया गया राशन ले सके।
  • जब राशन कार्ड या फिर बीपीएल कार्ड बन जाए तो फिर आपको हर हफ्ते मिलने वाली चीजों का सूचना दे दिया जाएगा जिसके बाद आप उन सब चीजों को ले सकते हैं।
  • सार्वजनिक वितरण प्रक्रिया के लिए आप जब वहां उपस्थित होंगे तो आपको काट को जमा कराने के बाद ही अपने साइन और फोटो के साथ राशन दे दिया जाएगा। इतना ही नहीं अभी आपको बीपीएल कार्ड है तो आपको और भी ज्यादा फायदा मिल सकता है।

पीडीएससरकार द्वारा आयोजित किया एक निशुल्क प्रक्रिया है जिसके अंदर गरीबों को राशन और खाद्य पदार्थ दिलाने की प्रक्रिया की जाती है। यह प्रक्रिया उन्हीं लोगों के लिए है जो अपना घर चलाने में सक्षम है और गरीबी का सामना कर रहे हैं।इसकी प्रक्रिया बहुत आसान और सुविधाजनक है ताकि किसी को भी किसी भी प्रकार का कष्ट ना हो।

पीडीएस द्वारा वितरण ओर लाभ:-

Public distribution system जिसे हम सार्वजनिक वितरण प्रक्रिया भी कहते हैं उसके अंतर्गत लोगों को वितरित किए जाने वाली चीजें कुछ इस प्रकार होती है। जो व्यक्ति गरीब और जिसके पास बीपीएल कार्ड होता है उन्हें निशुल्क चीजें प्रदान की जाती है जिनमें गेहूं, चावल, दाल, नमक, चीनी, आदि चीजें होती है जबकि जिन लोगों के पास बीपीएल या गरीबी कार्ड नहीं होता उन्हें यही सब चीजें 2 या ₹3 के भाव में दी जाती है।

पीडीएस के अंतर्गत घर और आवास योजना जैसी चीजों का भी लाभ दिया जाता है। वह व्यक्ति जो बेघर है जिनके पास रहने को घर नहीं है उन्हें पीडीएस के द्वारा रहने की जगह की व्यवस्था भी कराई जाती है। यहां तक की जो व्यक्ति पढ़ाई खाएं और उसे नौकरी नहीं है उसे भी सरकारी नौकरी में भर्ती दी जाती है। यह सब पीडीएस के फायदे हैं।आजकल हर कोई इंसानों का लाभ उठाने के लिए गरीबी कार्ड बनवा रहा है परंतु जिन लोगों के पास कुछ भी नहीं होता उनके पास इस कार्ड का होना बहुत ज्यादा जरूरी है।

उपसंहार:-

पीडीएस वैसे तो सरकारी कार्य है परंतु इसमें भी कुछ लोग चोरी जैसा कार्य करते हैं। सरकारी दस्तावेजों के हिसाब से जितनी चीजें क्षेत्रों में पहुंचाई जाती है लोगों में वितरित नहीं की जाती। उनका एक तिहाई हिस्सा लोगों में बांटते हैं और एक ही साल के दामों में बेच देते हैं। यहां पर तो हर अमीर के पास है क्या ऐसा ही बीपीएल या फिर गरीबी कार्ड होगा लेकिन गरीब के पास ऐसा कुछ नहीं होता। सरकार तो सेवा कर रहा है परंतु सेवा उन तक पहुंचते-पहुंचते कहीं गायब हो जाती है। यहां हर कोई उससे लाभ ले रहा है परंतु जो गरीब है उसे ही लाभ नहीं मिल रहा।कई बार तो यह भी देखा गया है कि राशन कार्ड या बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले पैसे मांगे जाते हैं उसके बाद बात की जाती है। गरीबों की सेवा को इन सब ने अपना धंधा बना लिया है।ऐसे में ना तो गरीबी कम होगी और ना ही भारत का विकास होगा। भारतीय सरकार द्वारा किए गए अच्छे कार्यों को लोगों तक उतर ही निष्ठा से पहुंचाना चाहिए जितनी निष्ठा से वे सरकार को खड़ा करते हैं।