Home निबंध Essay On Small Savings In Hindi | छोटी बचत पर निबंध हिंदी...

Essay On Small Savings In Hindi | छोटी बचत पर निबंध हिंदी में

essay on small savings in hindi

Essay On Small Savings In Hindi: वारेन बफ़ेट ने एक बार कहा था कि पैसों की छोटी बचत से वित्तीय योजनाओं में लोग बहुत ही प्रभावशाली बन सकते हैं। पैसे की पकड़ रखने वाले ज्ञानियों ने भी कहा है कि यदि आप किसी काम के लिये छोटी संख्या में ही पैसे बचाते हैं और उस पर निरंतर कार्य करते हैं, तो वह पैसा आपको सगे भाई की तरह मदद करता है। आज का कम बचत भी कल आपको कई अधिक लाभ पहुंचा सकता है।

Table of Contents

छोटी बचत का जीवन में महत्व (IMPORTANCE OF SMALL SAVINGS) :

आज के दौर में पैसों से संबंधित बचत करना हमारे लिए बहुत  महत्वपूर्ण है, क्योंकि खराब वक्त कभी बताकर नहीं आता और इसी वजह से हमें अच्छे और बुरे दोनों वक्त के लिए पहले से ही तैयार रहना चाहिए, ताकि कभी ऐसी नौबत ना आए कि, हमें रुपएपैसों के लिए किसी के सामने हाथ फैलाने पड़े। अतः यह आवश्यक है कि धन को उसके सही स्थान पर खर्च कर सही तरीके से इसकी बचत की जाए।

हम सभी जानते हैं कि पैसे कमाने में बहुत समय लगता हैलेकिन उसे खर्च करने में केवल चंद मिनट ही लगते हैंयदि आपको अपने कमाए पैसों की बचत करना है, तो आपको अपना धन बहुत ही सोच समझकर  कर खर्च करना चाहिए। एक समझदार  इंसान वही है जो आपने कमाई किए गए पैसों को बहुत ही सोच समझकर खर्च करता हैहम हर दिन कड़ी मेहनत करके पैसा कमाते हैं और उसी के वजह से हम अपनी जरूरतों को पूरा करते हैं ताकि हम एक अच्छा जीवन व्यतीत कर सकें

आज के दौर में हम जितना पैसा कमाते नहीं हैं, उससे कहीं अधिक खर्च कर देते हैं। परंतु हमें इस बात का अवश्य ध्यान रखना चाहिए कि पैसों की आवश्यकता हमें कभी भी पड़ सकती हैआज बहुत से ऐसे लोग हैं, जो दानेदाने के लिए मोहताज है, उनके पास रहने के लिए छत है और पहनने के लिए अच्छे वस्त्रवे एक दिन में जितना कमाते हैं उससे गुज़रा कर पाना बहुत मुश्किल है, कितनी बार तो उन्हें खाना भी नसीब नहीं हो पाताऔर जिन्हें पैसे का महत्व ही नहीं पता, जो बचत करना ही नहीं जानते हैं, उन्हें केवल फिजूलखर्ची करना आता है।

 हमें कम से कम उन लोगों को देखकर कुछ सीख हासिल लेनी चाहिए जिनसे हमें हमारी जिंदगी में पैसों की बचत का महत्व पता चल सके।

भविष्य में यदि कोई दुर्घटना हो जाए और आपके पास बचत के नाम पर कुछ भी ना हो तो जरा सोचें उस समय आपके दिल और दिमाग में क्या बीतेगाऐसी परिस्थिति में एक इंसान दरदर भटकने के अलावा कुछ नहीं कर सकता लेकिन यदि आपके पास बचत के धन मौजूद हो तो विपत्ति के समय आप दरदर भटकने से बच जाएंगेआपको किसी के सामने हाथ नहीं फैलाने पड़ेंगे

आज के लोगों की सोच है कि कल किसने देखा है जो करना है, आज करना है, खर्च करो, उड़ाओ और आज के समय का भरपूर आनंद लो क्योंकि किसी को नहीं पता कल हो या ना हो ऐसे लोग बड़े मूर्ख होते हैं क्योंकि यदि आज के समय आप बचत करोगे तो यह आपके भविष्य में काम आएगा आपको भविष्य में होने वाली समस्याओं और विपत्तियों से निजात दिलाएगा

छोटी सी बचत की जरूरत (Small Savings Need) :

पैसों की बचत काफी जरूरत होती है। इंसान कितना भी क्यों न कमाता  हो, लेकिन उसे पैसे जमा करने की जरूरत को समझना चाहिए। पैसे भले ही कम हो लेकिन इसकी आदत बनाना चाहिए। ताकि हम अपने जरूरत की चीज़ों पर पैसा खर्च कर सके न कि फिजूल के खर्च में।

पैसे को जमा करना या छोटी सी बचत करना कई मायनों में लाभ पहुँचा सकता है। ऐसे ही कुछ योजनाएं है जिसमें छोटी सी बचत कर के मनुष्य अपने परिवार के सुरक्षित भविष्य की कल्पना कर सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना 

यदि आप अपनी बेटी की शिक्षा और शादी के लिए पीपीएफ या बैंक निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो सुकन्या समृद्धि योजना से ज्यादा बेहतर कोई विकल्प नहीं है

लेकिन ध्यान रहे बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए, तभी खाता खुलवाया जा सके। इसमें वित्तीय वर्ष में निवेश की सीमा लगभग 1.5 लाख रुपए है।

और तो और मातापिता ज्यादा से ज्यादा केवल दो बेटियों के लिए ही खाता खुलवा सकते हैं, लेकिन दोनों खातों में हर साल निवेश मिलाकर लगभग 1.5 लाख रुपए से ज्यादा नहीं हो सकता हैसाथ ही इसकी मैच्योरिटी और टैक्स नहीं लगता। इसमें व्यास के दरें 1.5 है जो बहुत ही अच्छी दर है 

पीपीएफ (PPF)

पीपीएफ निवेश बहुत से ऐसे वजह से फायदेमंद समझे जाते हैं क्योंकि पीपीएफ निवेश में टैक्स की छूट मिलती है और कमाया गया व्यास टैक्स फ्री रहता हैइसके अतिरिक्त इसके मैच्योरिटी पर कोई टैक्स नहीं है, क्योंकि इसमें हर साल 1.5 लाख रुपए के निवेश किए जा सकते हैआर्टिकल 80c के तहत टैक्स में कमी का लाभ चाहने वाले युवा यानी कि 35 साल से कम लोगों को पीपीएफ में निवेश करने से बचना चाहिएहालांकि 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को पीपीएफ निवेश करना चाहिए। यह उनके लिए फायदेमंद साबित होता है। इसके साथ ही इसका ब्याज दर सरकार की बॉन्ड यील्ड से जुड़ी होती है

बचत की आदत (HABIT OF SMALL SAVINGS):

ज्यादातर लोग अधिक से अधिक पैसा बचाना चाहते हैं( Essay on my life goal), लेकिन ठोस योजना और अच्छी आदतों से, अपने वित्तीय लक्ष्यों को कम करना आसान हैजीवन में पैसा जरूर दखल देता है और हमारे हाथों से किस प्रकार खर्च होता चला जाता है। हमें पता ही नहीं चलता और इससे पहले कि हम कुछ समझ पाते  हैं, महीने का अंत गया होता है, और जब हम बचत करना शुरू करते हैं तो हमारे पास बचत करने के लिए कुछ भी नहीं बचता हैंयहाँ अधिक पैसे बचाने की आदतों को स्थापित करने के बारे में बताया गया है ताकि यह दूसरी प्रकृति बन जाए

जब आप अभी बचत करना शुरू कर रहे हैं, तो आपके प्रयासों को छूट देना आसान हैयहां तक ​​कि अगर आप केवल ₹5 बचत करने में सक्षम हैं, तो इस बात पर ध्यान दें कि आपने कुछ बचत करना शुरू कर दिया हैबहुत से लोग बैंक में हजारों डॉलर के साथ अपनी वित्तीय बचत यात्रा शुरू नहीं करते हैं, और ₹5 हमेशा ₹0 से बेहतर होता हैधीमी शुरुआत करने के लिए अपने आप को आदेश देना चाहिए।

यदि आप हर सप्ताह ₹5 बचाते हैं, तो आपके पास वर्ष के अंत में कुल ₹260 जमा होंगेजब तक आप सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, तब तक आप इस बात पर ध्यान केंद्रित करते हैं कि वास्तव में क्या सबसे ज्यादा मायने रखता है।  बचत करने की आदत को बनाए रखना यही सबसे ज्यादा मायने रखता है। 

एक बार जब आप बचत करने में गति प्राप्त कर लेते हैं, तो आप अपने बजट पर एक नज़र डाल सकते हैं और बचत के अवसरों का पता लगा सकते हैं, जिन्हें आपने तुरंत नहीं पहचाना होगा। 

बचत करने की आसान विधि (EASY WAY TO SAVE MONEY):

यदि आप सुनिश्चित नहीं हैं कि आपको कहां से शुरू करना है (present online education) या आपको अपने बचत खाते में कितना डालना चाहिए, तो यहां एक अच्छी विधि है: 

अपनी हर महीने की आय का 1% बचाकर और प्रत्येक महीने 1% बढ़ाकर शुरू करेंयदि आप हर महीने ₹3000 कमाते हैं, तो पहले महीने ₹35, दूसरे महीने मैं ₹60, तीसरे महीने मैं ₹90 बचाएं, और इसी तरह आगे और भी बचत करते जाएं

आपका दिमाग अक्सर नई चीजों को खरीदने और इस्तेमाल करने वह अन्य जगहों पर पैसे खर्च करने के लिए प्रेरित करता है, लेकिन पैसे खर्च करने की इस तीव्रता के कारण, आपको अपनी इच्छा छोड़नी होगीहालांकि, आप अपनी इच्छित चीजों को खरीद सकते हैं, यदि आप बचत करने की आदत डालेंआप सोच सकते हैं कि छोटी बचत आपकी वांछित चीजें कैसे प्राप्त करा सकती हैं, लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि छोटी बचत आपको अपने जीवन में कई अन्य फायदे दे सकती है

पैसे बचाने के लिए बहुत अनुशासन की आवश्यकता होती हैहालाँकि, दृढ़ निश्चय के साथ, इस कार्य को करना कोई बहुत मुश्किल की बात नहीं हैइन छोटीछोटी बचत से आप अपने जीवन में कई सारे बड़ेबड़े लाभ उठा सकते हैं।

आपातकालीन स्थिति में बचत से लाभ (BENEFITS FROM SAVINGS IN EMERGENCY ):

समय के साथ बचाए गए छोटे बचत आपातकालीन स्थितियों में काफी सहायक होते हैंइससे होने वाले लाभ निम्नलिखित कार्यों में देखे जा सकते हैं

व्यापार अथवा घर में अप्रत्याशित स्थिति:

व्यापार अथवा घर में आपात स्थिति हमेशा अप्रत्याशित होती हैइसलिए, जब यह स्थिति आती हैं, तो उस वक्त आवश्यक धन आमतौर पर नियमित बजट का हिस्सा नहीं होता हैबहुत कम समय में अधिक धन जमा करने की आवश्यकता होती हैयदि आपातकालीन बीमारी या अन्य कोई दुर्घटना हो तो इस समस्या को कम किया जा सकता हैयह जीवन और मृत्यु की बात हो सकती हैहमारे पुराने बचत हम इस समस्या को कम कर सकते हैंबचत से रोगी को आवश्यक उपचार तुरंत प्राप्त होगाबचत के जरिए खर्च की जा सकने वाली अन्य आपात स्थिति में अंतिम संस्कार खर्च, तत्काल घर की मरम्मत और यहां तक ​​कि कार की मरम्मत भी शामिल है

नौकरी छूटने पर होने वाली समस्या:

अचानक से नौकरी चले जाना आमतौर पर काफी दर्दनाक होता हैयह एक परिवार को भारी संकट में छोड़ सकता हैइस समय अचानक आय कम होने से बचत आराम का एक बड़ा जरिया हो सकती हैजब किसी को बेरोजगार छोड़ दिया जाता है, तो पैसे उधार लेना बहुत मुश्किल होता हैइसलिए, जो लोग बचत करने के लिए पर्याप्त बुद्धिमान नहीं हैं, वे नौकरी छूटने के बाद पूरी तरह से शून्य हो  जाते हैं

विद्यार्थियों के लिए बचत का महत्व: (IMPORTANCE OF SAVINGS FOR STUDENTS) :

पैसों की बचत छात्र जीवन में काफी अधिक जरूरी होता है। विशेष रूप से जो छात्र मध्यम वर्ग या गरीब घर से जुड़े रहते हैं, उनके माता पिता को अकसर अपने संतान की पढ़ाई के लिये चिंता रहता ही है। कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं जो अपने छात्र जीवन में घर की मजबूरियों के कारण पढ़ाई के साथ काम करते हुए धन अर्जित करते हैं। इन बच्चों को अपने भविष्य के लिये धन की छोटी बचत करना बहुत जरूरी होता है। ताकि वह अपनी शिक्षा पूरी कर सकें।

छात्रों के लिए रोजमर्रा की जिंदगी में बचत का विशेष महत्व हैआगे की शिक्षा के लिए शुल्क एक प्रमुख व्यय हैसंचित बचत एक या किसी अन्य स्रोत के धन के बिना उसकी शिक्षा को आगे बढ़ाने में सक्षम करेगीयह अपने करियर में तेज़ी से प्रगति करने में मदद करेगायह उन लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है जो व्यक्तिगत ऋण या शिक्षा ऋण के लिए आवेदन करने के योग्य नहीं होते हैं

महिलाओं के लिये बचत का महत्व: (IMPORTANCE OF SAVINGS FOR HOUSEWIFES)

 अकसर घर की स्त्रियां बड़े खर्चों से छोटी बचत कर लेती हैं। असल में घर की महिलाओं के द्वारा ही छोटी बचत की जाती है। घर में रहने वाली माता बहन द्वारा धन संचय करने से आपातकालीन स्थिति में लाभ होता हैस्त्रियों का स्वभाव ही ऐसा होता है कि वह पैसे की बचत को समझती है ताकि भविष्य में होने वाली किसी प्रकार की कठिनाइयों से लड़ा जा सके। 

कई महिलाएं धन का बचत तो करती ही हैं लेकिन उन्हें पैसों की सही से बचत करने के बारे में जरूर जानना चाहिये। यदि वह अपना संचित धन किसी बैंक में आदि में जमा करती हैं तो कई ज्यादा लाभ होता है। इसलिए जरूरी है कि वह छोटी बचत के पर ध्यान दें।

 पुरुष के लिये बचत का महत्व : (IMPORTANCE OF SAVINGS FOR MEN)

घर का मुख्या पुरुष ही होता है। सबसे अधिक पुरुष को ही अपनी बचत का ध्यान रखना चाहिए।  घर में कमाने वाला पुरुष सही से बचत करता है वह परिवार को पूरा ध्यान में रखकर के पैसे खर्च करता हैआदमी पति, पिता और पुत्र के रूप में पूरे परिवार का ख्याल रखता है 

इंसान को अपनी जरूरतों के हिसाब से ही खर्च करना चाहिएइसके साथ ही बचत करने की आदत डालनी चाहिए। बचट की आदत रहने से भविष्य में कभी भी पैसे की कमी नहीं होती। हर इंसान को यह बात समझना चाहिए कि बचत करना जीवन में काफी अधिक जरूरी है। इससे हमारे आत्मबल को रक्षा मिलती है।

निष्कर्ष:

भारत सरकार आज कई योजनाएं लागू कर रही है जिसमें लोग कम से कम रुपए बचा कर के भी धन संचय कर सके। आज युग जरूरत की चीज़ों से भरा हुआ है। अतः यह बेहद जरूरी है कि इंसान अपनी कमाई का छोटा हिस्सा बचत में लगाये। लोगों को केवल बचत के बारे में ही नहीं सोचना चाहिए उसे जरूरत के अनुसार सही स्थानों में लगाना भी चाहिए ताकि भविष्य में इस बचत से लाभ कमाया जा सके।